Hindi, asked by magrahari78, 11 months ago

रेल दुर्घटना पर 250 शब्द निबंध​

Answers

Answered by TEJITH07
3

मनुष्य ने यातायात के अनेक साधन विकसित किए हैं । रेलगाड़ी आवागमन का एक प्रमुख साधन है । रेलगाड़ी द्‌वारा यात्रा करने का अपना अलग ही आनंद है । परंतु कभी-कभी लोगों की थोड़ी-सी असावधानी इस आनंद को एक बड़ी दुर्घटना का रूप दे देती है ।

यह बात पिछले वर्ष जनवरी माह की है जब मैं कालका मेल द्‌वारा इलाहाबाद से टुंडला की ओर यात्रा कर रहा था । रात्रि का पहला पहर था आधे लोग सो चुके थे तथा अन्य भी नींद लेने का प्रयास कर रहे थे । अचानक सभी ने एक बहुत जोर का झटका महसूस किया । क्षण भर में पूरा डिब्बा अस्त-व्यस्त हो गया ।

झटका इतना तीव्र था कि किसी का सिर दीवार से टकराकर लहूलुहान हो गया था तो कई सामानों के नीचे दबे पड़े थे । एक वृद्‌धा तो ऊपर की बर्थ से नीचे गिरकर बेहोश हो गई थी । सौभाग्य से मैं अभी जाग ही रहा था अत: मेरी चोट हल्की ही थी । इस अचानक आए संकट से कुछ क्षण के लिए मैं विचलित हो उठा । काफी देर बाद हमें पता चला कि हमारी ट्रेन किसी अन्य ट्रेन से टकरा गई है ।

अन्य लोगों के साथ मैं भी वास्तविकता को जानने के लिए अपने डिब्बे से बाहर आया। बाहर आकर मैंने जो हृदय विदारक दृश्य देखा उससे मेरा रोम-रोम सिहर उठा । हमारी गाड़ी का इंजन सहित अन्य चार डिब्बा पटरी से उतर चुका था । हमारी गाड़ी जिस अन्य गाड़ी से टकराई थी वह सवारी गाड़ी थी । सवारी गाड़ी के भी 3 डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए थे जिसमें से 3 पटरी से उतर गए थे ।

चारों ओर अफरा-तफरी मची हुई थी । लोगों की चीख-पुकार से सारा आकाश गूँज उठा था । कोई इधर भाग रहा था तो कोई उधर । अधिकांश लोग अब भी असमंजस की स्थिति में थे कि वे क्या करें । मैं अपने सहयोगी यात्री के साथ दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों के समीप गया । वहाँ का दृश्य तो रोंगटे खड़े कर देने वाला था ।

बहुत से यात्री स्वयं सहायता कार्य में जुटे थे । संयोग से सेना की एक टुकड़ी भी उस गाड़ी में यात्रा कर रही थी । वे भी पूर्णरूप से बचाव कार्य में लगे थे । पल भर में वहाँ लाशों के ढेर लग गए । कई लोग दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे के भीतर लहूलुहान फँसे पड़े थे । मैं भी अन्य लोगों के साथ एक-एक कर फँसे यात्रियों को निकालने लगा ।

अचानक मेरी दृष्टि एक बच्चे पर पड़ी जो अपनी माता का दूध पी रहा था । हम सभी लोग दर्द में डूब गए जब हमें पता चला कि उसकी माँ मर चुकी है । हमने बच्चे को निकाला तथा अन्य लोगों को भी बचाने लगे ।

Similar questions