Hindi, asked by parishmitanarzari, 9 months ago

रेलगाड़ी शब्द है?- तत्सम, देशज, विदेशी, शंकर​

Answers

Answered by avninayyar24890
0

Answer:

Sankar shabd as we have made this word from English and Hindi words

Answered by bhatiamona
0

रेलगाड़ी शब्द है?- तत्सम, देशज, विदेशी, संकर​

सही जवाब है:

संकर शब्द

व्याख्या :

रेलगाड़ी एक संकर शब्द है। संकर शब्द वे शब्द होते हैं जो 2 भाषाओं के शब्दों को मिलाकर बनाए जाते हैं।

रेलगाड़ी शब्द में रेल शब्द अंग्रेजी भाषा का शब्द है, जबकि संकर शब्द हिंदी भाषा का शब्द है। इन दोनों शब्दों को मिलाकर रेलगाड़ी शब्द बनाया गया है।

संकर शब्द के अन्य उदाहरण टिकट घर, सिनेमाघर, आदि हैं।

संकर शब्द स्रोत के आधार पर शब्द के पांच भेदों में से एक भेद है।

स्रोत के आधार पर शब्द के पांच भेद होते हैं।

तत्सम शब्द, तद्भव शब्द, देशज शब्द, विदेशज शब्द और संकर शब्द।

इस तरह रेलगाड़ी एक संकर शब्द है।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/51626979

'ऐसे' (such) शब्द (A) क्रिया (B) क्रिया-विशेषण (C) विशेषण (D) समुच्चयबोधक है।​

https://brainly.in/question/20009154

शब्द भेद पहचानकर लिखिए सड़क कदाचित कच्ची थी।

Similar questions