रेलवे के आ जाने से औद्योगिक क्रांति को किस प्रकार गति मिली ?
Answers
¿ रेलवे के आ जाने से औद्योगिक क्रांति को किस प्रकार गति मिली ?
✎... रेलवे के आ जाने से औद्योगिक क्रांति को एक नई गति मिली। रेलवे के आ जाने से कच्चे माल की ढुलाई बेहद आसान हो गई और कारखानों तक कच्चा माल सही समय पर और बड़ी मात्रा में पहुंचने लगा।
रेलवे के विकास से ये लाभ हुआ कि जो तैयार माल होता था, वो लक्ष्य बाजार तक पहुंँचाना आसान हो गया, जिससे माल और कच्चे माल की आवाजाही तीव्र हो गई।
रेल परिवहन के विकसित होने से यात्रियों का इधर उधर आ जाना जाना आसान हो गया, जिससे लोगों को अपने कार्य स्थल पर पहुंचने में आसानी हो गई।
रेल्वे के विकास से औपनिवेशिक राष्ट्रों के आपसी व्यापार में वृद्धि हुई और उनका आंतरिक व्यापार चमक उठा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
औद्योगिक क्रांति की शुरुआत मुख्यत: किस उद्योग से हुई?
https://brainly.in/question/12913782
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○