Hindi, asked by nehala854, 10 months ago

रेलवे कर्मचारी के दुर्व्यवहार की शिकायत करते हुए स्टेशन मास्टर को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
152

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान स्टेशन मास्टर

गोपालगंज स्टेशन

विषय : रेलवे कर्मचारी के दुर्व्यवहार की शिकायत हेतु ।

महाशय ,

सविनय निवेदन है कि मैं विट्ठलगंज जिले से हूं । दरअसल मेरे यह पत्र लिखने का आशय है कि कल कल मैं गोपालगंज गोपालगंज स्टेशन पर ट्रेन पकड़ी मैंने अपनी टिकट अनुसार उसी डब्बे में सीट ग्रहण किया । सब कुछ ठीक ही चल रहा था तभी एक रेलवे कर्मचारी मेरे पास आया । और उसने मुझसे टिकट मांगी मैंने अपना टिकट दिखा दिया । तो उस कर्मचारी ने मुझसे कहा किया टिकट आपका नहीं है । और दिनांक भी सही नहीं है । वह मुझसे बदतमीजी करने लगे । और पुलिस के पास चलने को कहने लगे ।

मैंने इस अभद्र व्यवहार का विद्रोह किया । लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी । मैं इस अभद्र व्यवहार से बहुत दुखी हूं । उसने मेरा मानहानि किया है । जबकि मेरी यहां कोई गलती नहीं थी । मैंने टिकट काउंटर से ही टिकट लिया था । और उसमें सब चीज सही था । बशर्ते उस कर्मचारी को घूस चाहिए था । वही मैंने नहीं दिया तो उसने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया ।

अतः आपसे निवेदन है कि इसकी समीक्षा करें । और उचित निर्णय लें ।

भवदिए

कुनाल कपूर ।

Answered by Anonymous
26

हॉस्टल वार्डन अभिभावक अभिभावक के कार्यालय का दिनांक नाम

अपना नाम बताएं,

जिस उद्देश्य से आप पत्र लिख रहे हैं। अपने उद्देश्य को सूचित करें कि आप अपने रूममेट के व्यवहार के कारण लिख रहे हैं और यह हमारी पढ़ाई को कैसे प्रभावित करता है। समापन टिप्पणियां, आपका नाम और हस्ताक्षर। यदि संभव हो तो आप अपने कमरे के हस्तांतरण के लिए भी पूछ सकते हैं क्योंकि आपका कमरा आपके रूममेट के व्यवहार के कारण सीखने के लिए अनुकूल नहीं है।

Similar questions