Hindi, asked by dixitavinesh2004, 6 months ago

रामः कं पाणिना परिजग्राह?​

Answers

Answered by sandhyamishra25815
1

Answer:

axMMhshscsgsvsjsbgzbszzgsjjzzfgzvz JV czvzjzyzvskzvzgs

Answered by soniatiwari214
1

उत्तर:

रामः भ्रातरं भरतं पाणिना परिजग्राह।

व्याख्या:

प्रस्तुत प्रश्न वाल्मीकिरामायण के अयोध्याकाण्ड के सौवें सर्ग के आधार पर है जिसका पूर्ण अखंडित रूप निम्नलिखित है :

कथञ्चिदभिविज्ञाय विवर्णवदनं कृशम् ।

भ्रातरं भरतं रामः परिजग्राह पाणिना ॥

जिस समय भगवान् श्री राम चौदह वर्ष के वनवास के कारण चित्रकूट में निवास कर रहे हैं उसी समय भाई के बिछड़ जाने से दुःख से त्रस्त पीड़ित भरत श्री राम को वापस अयोध्या चलने के लिए मनाने आते हैं। श्री राम भरत से भेंट के बाद उनसे राज व्यवस्था के कुशल रूप से संचालित होने का प्रश्न करते हैं। इसी बीच में श्री राम अपने कनिष्ठ भरत को गले से लगाते हैं। इस घटना को ही प्रश्नरूप में ऊपर पूछा गया है।

#SPJ2

Similar questions