राम को देखकर भरत ने क्या किया ?
Answers
Answered by
2
Answer:
Ram ko dekhkar Bharat Khus hue
Answered by
2
राम को देखकर भरत ने उनके चरण स्पर्श किए व उन्हें पिता की मृत्यु का समाचार दिया।
- राजा दशरथ की मृत्यु के बाद भरत को अपने ननिहाल से बुलाया गया, अयोध्या आने पर भरत को राम के वनवास व माता कैकेई द्वारा दशरथ से लिए गए वरदान की सूचना मिली। वे बहुत आहत हुए।
- भरत ने राज गद्दी स्वीकार नहीं की, उन्होंने कहा कि यह सिंहासन राजा राम की अमानत है।
- वे राम को अयोध्या वापस लाने के लिए वन में गए जहां राम रुके हुए थे। श्रीराम ने वचनबद्ध होने के कारण अयोध्या लौटने से इंकार किया , इस पर भरत ने श्रीराम की चरण पादुकाएं मांगी ।
- भरत ने राम से कहा कि से श्री राम की अमानत मानकर राज्य का कारोबार संभालेंगे।
Similar questions