Hindi, asked by kr9628373, 5 months ago

राम-रमौवल का क्या अर्थ है ? इसका वाक्य में प्रयोग करें​

Answers

Answered by vikasbarman272
1

राम-रामौवल - चार से अधिक व्यक्तियों की बातचीत राम-रामौवल कहलाता है ।

  • कहावत हैं कि जब तीन हुए तब वह दो की बात कोसों दूर चली जाती है। चार से अधिक की बातचीत केवल राम-रमौवल कहलाती है।
  • उदाहरण - राम ,श्याम, मोहन और सोहन रेलगाड़ी में राम-रमौवल कर रहे थे।
  • जब किसी एक व्यक्ति के विषय में दो या दो से अधिक लोग बातचीत करते हैं तो उसे राम - रमौवल कहते हैं।
  • सीता गीता राधा और मोहिनी सभी आपस में वन में टहलते हुए राम-रमौवल कर रही थी।
  • जब किसी के विषय में दो लोगों से अधिक लोगों के बीच चर्चा हो रही है। बातचीत हो रही हो उसे ही राम- रमौवल कहते हैं।
  • वाक्य प्रयोग–
  • कक्षा में सभी को आपस में बात करने के लिए मना किया गया है फिर भी सभी छात्र आपस में राम- रमौवल कर रहे हैं।

For more questions

https://brainly.in/question/16193089

https://brainly.in/question/15816251

#SPJ3

Similar questions