रामस्वरूप के अनुसार पाउडर का कारोबार किसके सहारे चलता है? *
Answers
Answer:
चैन्नईः डेयरी क्षेत्र की दो दिग्गज कंपनियां रिलायंस और नेस्ले दूध उत्पादों में कास्टिक सोडा और ब्लीचिंग पाउडर जैसे खतरनाक रसायन मिलाकर बाजार में बेच रही हैं। तमिलनाडु के दुग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री के.टी. राजेनतरा बालाजी ने एेसे आरोप लगाए हैं। लेकिन कंपनियों द्वारा इन आरोपों का खंडन किया गया है।
प्रयोगशाला में की गई जांच
मंत्री के अनुसार उन्होंने चेन्नई की प्रयोगशाला में विभिन्न कंपनियों के दूध और दुग्ध पाउडर की जांच की है। उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला में हुई जांच में इनमें खतरनाक मिलावट पाई गई है। मंत्री ने आज कहा, 'अगर मेरे पास ताकत होती तो मैं इन उत्पादों पर कल से ही प्रतिबंध लगा देता।' साथ ही कहा कि मिलावटी उत्पादों के कारण लोगों में किडनी, लीवर व हार्ट जैसी खतरनाक बीमारियां पैदा हो सकती हैं।
कंपनी ने आरोपों का गलत ठहराया
नेस्ले ने कंपनी के खिलाफ लगाए हुए आरोपों को खारिज कहते हुए कहा कि यह पूरी तरह गलत है। कंपनी ने कहा, 'हम इन दावों की जांच कर रहे हैं और हमें इस सिलसिले में किसी प्राधिकारी से परीक्षणों के बारे में कोई अधिसूचना नहीं मिली है।'