Hindi, asked by vanshverma185, 8 months ago

रामदुलारी की मार का टोपी पर क्या प्रभाव पड़ा ? रामदुलारी के व्यवहार में
किस सामाजिक मूल्य की अवहेलना का संकेत मिलता है ?​

Answers

Answered by shishir303
137

राम दुलारी की मार का टोपी शुक्ला पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा। उसका अंग-अंग दुखने लगा था। उसे अपनी दादी से घृणा हो गई थी, क्योंकि उसकी दादी ने ही उसकी माँ रामदुलारी को भड़काया था और उसकी माँ रामदुलारी ने उसकी पिटाई कर दी। बाल बुद्धि होने के कारण एक बार उसके मन में विचार आया कि वह अपनी दादी बदल ले। उसकी पिटाई होने का कारण ये था कि उसने उसने अपनी माँ को ‘अम्मी’ कह कर पुकार लिया था।

रामदुलारी के व्यवहार में भाईचारे के सामाजिक मूल्यों की अवहेलना की गई थी, क्योंकि टोपी शुक्ला ने उसके लिए अम्मी शब्द का प्रयोग कर दिया तो कोई उसे अशब्द नही बोला। बल्कि हिंदुओं में माँ शब्द की जगह मुस्लिमों का ‘अम्मी’ शब्द प्रयुक्त कर दिया था। जिसका अर्थ माँ ही होता है। लेकिन रामदुलारी के मन में धर्म के बीच की जो खाई थी वह कायम थी। इसी कारण उसे दूसरे धर्म का शब्द ‘अम्मी’ माँ के रूप में सुनना गवारा नहीं हुआ। इस तरह रामदुलारी ने सर्वधर्म समभाव और भाईचारे जैसे सामाजिक मूल्यों की अवहेलना की।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by 2842
35

Answer:

राम दुलारी की मार का टोपी शुक्ला पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा। उसका अंग-अंग दुखने लगा था। उसे अपनी दादी से घृणा हो गई थी, क्योंकि उसकी दादी ने ही उसकी माँ रामदुलारी को भड़काया था और उसकी माँ रामदुलारी ने उसकी पिटाई कर दी। बाल बुद्धि होने के कारण एक बार उसके मन में विचार आया कि वह अपनी दादी बदल ले। उसकी पिटाई होने का कारण ये था कि उसने उसने अपनी माँ को ‘अम्मी’ कह कर पुकार लिया था।

रामदुलारी के व्यवहार में भाईचारे के सामाजिक मूल्यों की अवहेलना की गई थी, क्योंकि टोपी शुक्ला ने उसके लिए अम्मी शब्द का प्रयोग कर दिया तो कोई उसे अशब्द नही बोला। बल्कि हिंदुओं में माँ शब्द की जगह मुस्लिमों का ‘अम्मी’ शब्द प्रयुक्त कर दिया था। जिसका अर्थ माँ ही होता है। लेकिन रामदुलारी के मन में धर्म के बीच की जो खाई थी वह कायम थी। इसी कारण उसे दूसरे धर्म का शब्द ‘अम्मी’ माँ के रूप में सुनना गवारा नहीं हुआ। इस तरह रामदुलारी ने सर्वधर्म समभाव और भाईचारे जैसे सामाजिक मूल्यों की अवहेलना की।

Similar questions