Hindi, asked by yadavdevesh71, 9 months ago

रानी एलिजाबेथ के दरज़ी की परेशानी का क्या कारण था? उसकी परेशानी को आप किस तरह तर्कसंगत ठहराएँगे?

Answers

Answered by bhatiamona
209

Answer:

रानी एलिजाबेथ के दर्जी की परेशानी का कारण रानी की नई पोशाकों को बनाने के लिए परेशान था। दरज़ी यह सोच कर परेशान हो रहा था की भारत-पाकिस्तान और नेपाल यात्रा के समय रानी किस अवसर पर क्या पहनेगी | उनके लिए कौन से वक्त पर कैसी  पोशाक बनवा के दें। उसके लिए काफी परेशानी का मुदा था। रानी की पोशाक उनके व्यक्तित्व से मेल खानी आवश्यक थी। किसी रंग का या डिज़ाइन का दुबारा से प्रयोग ना हो इस बात का ध्यान रखना आवश्यक था। यह सोच−सोचकर शायद दर्ज़ी खासा परेशान हो रहा था।

दर्जी की परेशानी में मेरी राय यह दर्जी को रानी के लिए रानी से सोच-विचार कर उनसे पूछ कर पोशाक बनानी चाहिए ताकी रानी को पहले पसंद आ जाए |

Answered by souravchr8
141

Answer:

Explanation:

दरजी यह सोच कर परेशान हो रहा था की भारत-पाकिस्तान और नेपाल यात्रा के समय रानी किस अवसर पर क्या पहनेंगी। दरजी की परेशानी तर्कसंगत थी। यह इसलिए क्योंकि रानी इस यात्रा पर अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहीं थी। अर्थात् उनके कपड़ों का उनकी मर्यादा के अनुकूल होना जरूरी था।

Similar questions