रानी लक्ष्मी बाई के व्यक्ति वक्त की विशेषताएं लिखिए
Answers
ब्रितानी राज ने अपनी राज्य हड़प नीति के तहत बालक दामोदर राव के ख़िलाफ़ अदालत में मुक़दमा दायर कर दिया। हालांकि मुक़दमे में बहुत बहस हुई, परन्तु इसे ख़ारिज कर दिया गया। ब्रितानी अधिकारियों ने राज्य का ख़ज़ाना ज़ब्त कर लिया और उनके पति के कर्ज़ को रानी के सालाना ख़र्च में से काटने का फ़रमान जारी कर दिया। इसके परिणामस्वरूप रानी को झाँसी का क़िला छोड़ कर झाँसी के रानीमहल में जाना पड़ा। पर रानी लक्ष्मीबाई ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होनें हर हाल में झाँसी राज्य की रक्षा करने का निश्चय किया।
महारानी लक्ष्मीबाई का जन्म काशी में 19 नवंबर 1835 को हुआ।
भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई वास्तविक अर्थ में आदर्श वीरांगना थीं। सच्चा वीर कभी आपत्तियों से नहीं घबराता है। प्रलोभन उसे कर्तव्य पालन से विमुख नहीं कर सकते। उसका लक्ष्य उदार और उच्च होता है। उसका चरित्र अनुकरणीय होता है। अपने पवित्र उद्देश्य की प्राप्ति के लिए वह सदैव आत्मविश्वासी, कर्तव्य परायण, स्वाभिमानी और धर्मनिष्ठ होता है। ऐसी ही थीं वीरांगना लक्ष्मीबाई।
रानी लक्ष्मीबाई में अनेक विशेषताएँ थी, जैसे :
1.नियमित योगाभ्यास करना,
2.धार्मिक कार्यों में रूचि,
3.सैन्य कार्यों में रूचि एवं निपुणता,
4.उन्हें घोड़ो की अच्छी परख थी,
5.रानी अपनी का प्रजा का समुचित प्रकार से ध्यान रखती थी,
6.गुनाहगारो को उचित सजा देने की भी हिम्मत रखती थी.