रानी लक्ष्मीबाई देश हित के लिए किए गए कार्य plz answer this question fast
Answers
Answered by
4
Answer:
रानी लक्ष्मीबाई ने स्वातंत्र्य युद्ध में अपने जीवन की अंतिम आहूति देकर जनता जनार्दन को चेतना प्रदान की और स्वतंत्रता के लिए बलिदान का संदेश दिया। उनका समाज और राष्ट्र की रक्षा के लिए दिया गया यह बलिदान निश्चित रूप से समाज के हर व्यक्ति के लिए एक प्रेरणा है, एक आदर्श पाथेय है।
झांसी की रानी को आदर्श मान कर देश व समाज हित में कार्य करने की आवश्यकता है। महिला मोर्चा के जिला महामंत्री नाहिदा खातून ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई आज के ही दिन 1858 में अंग्रेजों से लड़ते हुए ग्वालियर के पास वीरगति प्राप्त किया था। जिलाउपाध्यक्ष विद्यावती देवी ने महिलाओं को अपनी शक्ति पहचानने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक जूट होकर आज की समस्याओं से संघर्ष करना होगा। निरीह अबला का चोला छोड़ रानी लक्ष्मी बाई बनना होगा।
Explanation:
hope it's help you.....
Similar questions