रानी लक्ष्मीबाई देशभक्ति की एक अद्भुत मिसाल थीं- समजाइए l
Answers
Answered by
17
क्योंकि रानी लक्ष्मीबाई ने देश के लिए बहुत बहादुरी स अंग्रेजों से युद्ध किया और विजय अंत में इस महान आत्मा को मुक्ति मिली तभी से इस देश में रानी लक्ष्मीबाई को सम्मानित किया जाता है
Answered by
0
Answer:
बुंदेले हर बोलों के मुंह, हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी, वह तो झांसी वाली रानी थी…. सुभद्रा कुमारी चौहान की यह पंक्तियां आज भी न केवल महारानी लक्ष्मीबाई की वीरगाथा बयां करती हैं, बल्कि इनको पढ़ने-गुनगुनाने मात्र से मन में देशभक्ति का एक अद्भुत संचार हो उठता है. आजादी के महासंग्राम का स्वर्णिम अध्याय बनी झांसी की इस वीरांगना की शहादत को यह देश कभी नहीं भूल सकता. आज महारानी लक्ष्मीबाई शहीदी दिवस है. आज ही के दिन वर्ष 1857 में रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजों से लोहा लेते हुए शहीद हो गई थी.
Explanation:
Similar questions