Hindi, asked by timestodaydarbhanga, 4 months ago

रानी लक्ष्मी बाई वीरगति को कैसे प्राप्त हुईं?​

Answers

Answered by aarushisingh258
2

Answer:

उसी समय पीछे से एक अंग्रे़ज सैनिक ने रानी पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे उन्हें काफी चोट आई और 18 जून 1858 को 23 वर्ष की आयु में वे वीरगति को प्राप्त हुई।

Explanation:

hope it will help u ☺️

Answered by basantlal310
1

Answer:

18 जून 18 58 को ह्यूरोज स्वयं युद्ध भूमि में आ डटा ।अब रानी ने दामोदर राव को रामचंद्र देशमुख को सोेैंपकर अंग्रेजों से युद्ध करते हुए साउंड वे खाना ले की ओर बढ़ चली ,किंतु दुर्भाग्यवश रानी का घोड़ा इस नाले को पार नहीं कर सका ।उसी समय पीछे से एक अंग्रेज सैनिक ने रानी पर तलवार से हमला कर दिया ,जिससे उन्हें काफी चोट आई और 18 जून 1858 को 23 वर्ष की आयु में वीरगति को प्राप्त हुई ।बाबा गंगादास की कुटिया में ,जहां रानी का प्राणांत हुआ था ,वही चिता बनाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया ।

Similar questions