History, asked by DNYANEAHWRI7116, 11 months ago

राणा कुम्भा द्वारा ""विजय स्तम्भ"" का निर्माण किस विजय की स्मृति में करवाया गया?

Answers

Answered by hadkarn
1

Answer:

राणा कुम्भा द्वारा ""विजय स्तम्भ"" का निर्माण महमूद खिलजी के नेतृत्व वाली मालवा और गुजरात की सेनाओं पर विजय की स्मृति में करवाया गया|

Explanation:

विजय स्तम्भ भारत के राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित एक स्तम्भ या टॉवर है। इसे मेवाड़ नरेश राणा कुम्भा ने महमूद खिलजी के नेतृत्व वाली मालवा और गुजरात की सेनाओं पर विजय के स्मारक के रूप में सन् १४४२ और १४४९ के मध्य बनवाया था।

Answered by saurabhgraveiens
0

सारंगपुर युद्ध विजय के स्मारक में विजय स्तम्भ का निर्माण  करवाया गया |

Explanation:

महमूद खिलजी के मालवा और गुजरात के सेनाओ को पराजित करने और विजय प्राप्त करने की  स्मिर्ति में  विजय स्तम्भ का बनाया  गया | विजय सत्यंभ राजस्थान के चित्तोरगढ में बनवाया गया था | इसको महाराणा कुम्भा ने बनवाया था | यह स्तम्भ 122 फिट ऊंचा है और इसमें 9 मंज़िले है | इसे राजनीतिक विजय के रूप में दर्शाने के साथ-साथ धार्मिक रूपों से भी दर्शाया गया है |

Similar questions