Hindi, asked by drparvaizb4u, 7 months ago

रुपया खर्चा देने पर बाप ने पूछा था तो गुरु नानक ने क्या जवाब दिया था​

Answers

Answered by Suvra67
0

Answer:

If you find this useful, please mark me the brainliest

Explanation:

If you find this useful, please mark me the brainliest

Updated: | Wed, 13 Nov 2019 03:48 PM (IST)

Guru Nanak Dev : गुरु नानक देव ने 20 रुपए खर्च करके की थी लंगर की शुरुआत

क्या गरीब, क्या अमीर सभी वर्ग के लोग लंगर का स्वाद चखते हैं। गुरु का अटूट लंगर सिख समाज की पहचान बन गई है।

रायपुर।सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव पर मंगलवार को राजधानी के अनेक गुरुद्वारों में भक्तिभाव की धूम रही। पंडरी रोड स्थित खालसा स्कूल हॉल में आयोजित मुख्य समारोह में विशेष दीवान सजाया गया। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेककर गुरु घर की खुशियां प्राप्त की। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि गुरु नानक देव ने 550 साल पहले 20 रुपये से अनाज खरीदकर लंगर में भूखों को खाना खिलाया था। आज भारत के सैकड़ों गुरुद्वारों समेत विश्व के अनेक देशों में प्रतिदिन लंगर में लाखों लोग भोजन ग्रहण करते हैं। क्या गरीब, क्या अमीर सभी वर्ग के लोग लंगर का स्वाद चखते हैं। गुरु का अटूट लंगर सिख समाज की पहचान बन गई है।

राजा-रंक एक बराबर का संदेश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गुरुनानक देव ने राजा- रंक सब एक बराबर का संदेश दिया है। जाति-पाति, ऊंच-नीच का भेद भाव मिटाया है। इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, निगम सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, महेंद्र छाबड़ा, सच्चि

Similar questions