रासायनिक अभिक्रिया की दर को प्रभावित करने वाले कारक के
Answers
Answer:
रासायनिक क्रिया की दर को प्रभावित करने वाले कारक
अभिकारकों की प्रकृति
भौतिक अवस्था
ठोसों का पृष्ठ तल
सान्द्रण
ताप
उत्प्रेरक
दाब
प्रश्न 31 : रासायनिक अभिक्रिया की दर को प्रभावित करने वाले कौन-कौन से कारक है? विस्तार से समझाइए।
उत्तरः रासायनिक अभिक्रिया की दर को प्रभावित करने वाले कारक-
(1) अभिकारक का सांद्रणः अभिकारक का साद्रण बढ़ाने पर अभिक्रिया की दर बढ़ती है क्योंकि अभिकारक अणुओं की संख्या में वृद्धि हो जाती है।
(2) तापः ताप बढ़ाने पर अभिक्रिया की दर बढ़ती है। क्योंकि 100 ताप बढ़ाने पर अभिक्रिया की दर दोगुनी हो जाती है।
(3) दाबः गैसीय अभिक्रियाओं में दाब बढ़ाने पर अभिक्रिया की दर बढ़ती है। दाब बढ़ाने से इकाई आयतन में अणुओं की संख्या बढ़ जाती है। जिससे उनके मध्य टक्करों की संख्या बढ़ जाती है।
(4) उत्प्रेरकः धनात्मक उत्प्रेरक अभिक्रिया की दर को बढ़ा देते है ऋणात्मक उत्प्रेरक दर को घटा देते है।
(5) पृष्ठ क्षेत्रफलः ठोस अभिकारक के पृष्ठ क्षेत्रफल में वृद्धि से अभिक्रिया की दर में वृद्धि हो जाती है।
(6) अभिकारक की प्रकृतिः आयनिक यौगिक की अभिक्रियाएँ तीव्र होती है। जबकि सहयोंजी यौगिक की अभिक्रिया धीमी होती है।
(7) विकिरणः विद्युत चुम्बकीय विकिरण की उपस्थिति में अभिक्रिया का वेग तीव्र हो जाता है।
Explanation:
hope it will help you....