रासायनिक समीकरण से क्या फायदे हैं ?
Answers
किसी रासायनिक अभिक्रिया के प्रतीकात्मक निरूपण को रासायनिक समीकरण (chemical equation) कहते हैं।
इसे समीकरण इसलिये कहा जाता है कि इसमें समता चिन्ह (=) का प्रयोग किया जाता है (= के स्थान पर → का भी प्रयोग किया जाता है)। समता चिन्ह के बायीं ओर क्रिया करने वाले (अभिकारक) (reactants) लिखे जाते हैं तथा इसके दायीं ओर उत्पाद(products) लिखे जाते हैं। समीकरण का अधार यह है कि किसी रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले भिभिन्न तत्वों के परमाणुओं की संख्या अभिक्रिया के उपरान्त भी अपरिवर्तित रहती है।
सबसे पहले रासायनिक समीकरण द्वारा रासायनिक अभिक्रिया का निरूपण सन १६१५ में जीन बेग्विन ने किया।
उदाहरण2Na + O2 → 2NaO
Hope it is helpful.
Answer:
रासायनिक समीकरण लिहिताना अभिक्रिया कारके डाव्या बाजूला तर उत्पादिती उजव्या बाजूला लिहितात
अभिक्रिया कारकांपासूनउत्पादितांच्या दिशेने जाणार बाण या दोघांच्या मध्ये काढतात
हा बाण रासायनिक अभिक्रिया ची दिशा दाखवतो