Science, asked by shyamkohli1864, 1 year ago

रेशम के कीड़े से रेशम कैसे प्राप्त किया जाता है?

Answers

Answered by arushirastogiaas
2

Answer:

Mostly through its cocoon

Explanation:

The silk worms reared upon mulberry leaves when produce the cocoon , the young one in the cocoon is cleared and then the silk is extracted from it

Answered by bhatiamona
4

रेशम एक अत्यंत कीमती और आकर्षक रेशा होता है। रेशम एक कीड़े द्वारा उत्पादित रेशा होता है, जिसे ‘रेशम का कीड़ा’ कहते हैं। इस कीड़ों को मुख्यतः शहतूत की पत्तियों पर पाला जाता है। यह कीड़ा अपने मुंह से लार स्रावित करता रहता है जो कि हवा के संपर्क में आकर सूखती जाती है और कीड़े के बदन पर लिपटती जाती है। उसकी इस अवस्था को को कोकून कहते हैं।

रेशम को प्राप्त करने के लिए कोकून अवस्था वाले कीड़ों को खौलते पानी में उबालकर मार दिया जाता है और उनके ऊपर लिपटे हुए रेशम को उनके शरीर से अलग करके किसी रील पर लपेट कर जाता है। इस तरह रेशम प्राप्त होता है।

रेशम का रेशा बेहद चमक लिए हुए होता है और यह अत्यन्त कोमल, सुंदर और आकर्षक होता है। रेशम से बने वस्त्र अत्याधिक आकर्षक और कीमती होते हैं। इस कारण रेशम को सभी वस्त्रों की रानी कहा जाता है।

Similar questions