Hindi, asked by reshreemaske, 9 months ago

रेशमा नलवार, 905 , धर्मात्मा कॉलनी, गांधी नगर,
सोलेपूर से मा आधुकर सोलापूर मुठान गरपालिका
अपने मुहल्ले में कुडेवाल की माँग करते
हए पत्र लिखा।

Answers

Answered by alexmalderana
1

Answer:

लॉकडाउन के कारण शादी में अधिक लोगों को शामिल करने पर रोक लगी थी। इसी दौरान डूमरपारा के आरक्षक ने शादी की। उसने बंधन के कारण सीमित लोगों काे बुलाया, जिससे घर व मोहल्ले वाले नाराज हो गए और उसके घर घुसकर मारपीट कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ बलवा व मारपीट का मामला दर्ज किया था। टीआई देवेश सिंह राठौर ने बताया कि 6 मई को डूमरपारा के नरेश कुमार टंडन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भाई की शादी में लॉकडाउन के कारण गांव के लोगों को निमंत्रण नहीं देने पर मोहल्ले के ही श्याम लाल चतुर्वेदी, आनंद, सखाराम, भगवान दास टंडन, रेशम टंडन, हरीश टंडन, मोतीलाल पंकज, लव टंडन, तिलक कुमार टंडन ने स्टंप, लाठी, डंडा, पत्थर से नरेश टंडन से मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने धारा 147, 148, 294, 506, 323, 427, 452 के तहत मामला दर्ज किया था। विवेचना के बाद पुलिस ने आरोपी श्यामलाल सतनामी (50), आनंद कुमार (18) पिता श्यामलाल सतनामी, सखाराम (20), भगवानदास (54), रेशम लाल चंदन (21), हरीश कुमार टंडन (19) , मोतीलाल पंकज (21) , लव कुमार (29), तिलक टंडन (19) को डूमरपारा से गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा

Similar questions