India Languages, asked by pankajrawat80, 3 months ago

रेशमी वस्त्रों में चमक लोन के लिए किसका प्रयोग किया जाता है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

रेशमी वस्त्रों में चमक लाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है​?

रेशमी वस्त्रों में चमक लाने के लिए सिरका का प्रयोग किया जाता है। जब रेशमी वस्त्रों में चमक लानी हो तो अंदाज के अनुसार पानी लेकर उसमें थोड़ा सा सिरका डालकर रेशमी वस्त्रों को तुरंत निकाल लेना चाहिए। इससे रेशमी वस्त्रों में चमक आती है। सिरका वाले में पानी में रेशमी वस्त्र को अधिक देर तक डुबोकर नहीं रखना चाहिए।

रेशमी वस्त्र की धुलाई भी सावधानी से की जाती है।  रेशमी वस्त्रों की धुलाई के लिए उत्तम गुणवत्ता का डिटर्जेंट पाउडर प्रयोग में लाया जाता है। रीठे के सत का भी प्रयोग किया जा सकता है।

रेशमी वस्त्र को धोते समय गुनगुने पानी में हल्के हल्के रगड़कर धोना चाहिए। रेशमी वस्त्रों की धुलाई में बहुत अधिक कास्टिक सोडा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। रेशमी वस्त्रों में चमक लाने के लिए सिरके का प्रयोग किया जा सकता है। इसके लिये वस्त्रों को थोड़े समय के लिए सिरके वाले पानी में डुबोकर तुरंत निकाल लेना चाहिए।

Similar questions