Hindi, asked by rajakvipin747, 1 year ago

राष्ट्र निर्माण और युवाओं में स्वच्छ जल प्रबंधन में भागीदारी निबंध​

Answers

Answered by Govindthapak
2

Explanation:

स्वच्छ जल प्रबंधन

जैसा कि हम सब जानते हैं हमारे विश्व या पृथ्वी पर जल की उपलब्धता एक सीमित मात्रा में हैं।

इसलिए जल का उपयोग हमें सोच समझ कर करना चाहिए।

आज वर्तमान में पेयजल की उपलब्धता को लेकर विश्व के समक्ष एक संकट उपस्थित हो गया है।

पेयजल स्रोतों में अपशिष्ट पदार्थों का निदान करने के कारण जो जल प्रदूषण आज हो चुका है या हो रहा है उसका निदान या प्रबंधन करना आज के युवा के लिए एक आवश्यक बिंदु है।

आज का युवा भविष्य की पीढ़ी के लिए एक सुंदर और स्वच्छ पृथ्वी का निर्माण नहीं करेगा तो भविष्य की पीढ़ियों उसे प्रश्नों के कटघरे मे लाकर खड़ा करेगी।

हमारी पृथ्वी को स्वच्छ एवं सुंदर रखना हम सबका नैतिक कर्तव्य है इसलिए जो जल हमें प्रकृति द्वारा प्रदान किया गया है उसका परिरक्षण एवं प्रबंधन भी हमारा नैतिक कर्तव्य है।

राष्ट्र के निर्माण के लिए सर्वप्रथम आवश्यक है की वहां का युवा एवं वहां के लोग स्वस्थ हो।

एवं स्वस्थता के लिए आवश्यक है की जल स्वच्छ हो।

Similar questions