Hindi, asked by vishalverma27513, 1 month ago

राष्ट्रगान कब गाया जाता है इसे गाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए​

Answers

Answered by prathmeshkhandare83
2

Answer:

राष्ट्रगान जब गाया अथवा बजाया जा रहा हो तब हमेशा सावधान की मुद्रा में खड़े रहना चाहिए। 2. राष्ट्रगान का उच्चारण सही होना चाहिए तथा इसे 52 सेकेंड की अवधि में ही गाया जाना चाहिए। इसके संक्षिप्त रूप को 20 सेकेंड में गाया जाना चाहिए।

Answered by vikasbarman272
0

राष्ट्रगान आम तौर पर राष्ट्रीय महत्व के अवसरों पर गाया जाता है, जैसे कि सार्वजनिक कार्यक्रमों, समारोहों या खेल आयोजनों की शुरुआत में।

  • इसे गाते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए

1. जब राष्ट्रगान गाया या बजाया जा रहा हो तो हमेशा ध्यान की ओर सीधा खड़ा होना चाहिए।

2. राष्ट्रगान का उच्चारण सही होना चाहिए और इसे 52 सेकंड की अवधि के भीतर गाया जाना चाहिए। इसका लघु रूप 20 सेकेण्ड में गाया जाना चाहिए।

3. जब राष्ट्रगान गाया जा रहा हो तो किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं करना चाहिए। उस समय कोई व्यवधान, शोर या अन्य गीत-संगीत की आवाज नहीं होनी चाहिए।

4. शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रगान बजाने के बाद दिन की शुरुआत करनी चाहिए।

5. राष्ट्रगान के लिए कभी भी गलत शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

For more questions

https://brainly.in/question/45026721

https://brainly.in/question/13270931

#SPJ6

Similar questions