Social Sciences, asked by maahira17, 11 months ago

राष्ट्रकूट कैसे शक्तिशाली बने?

Answers

Answered by nikitasingh79
61

Explanation:

राष्ट्रकूट निम्न प्रकार शक्तिशाली बने‌:  

  • राष्ट्रकूट ढक्कन के शासक थे । आरंभ में वे कर्नाटक के चालुक्य शासकों के अधीन थे।  
  • उनके एक प्रधान दंतीदुर्ग ने अपने स्वामी की अधीनता मानने से इंकार कर दिया और उसे पराजित कर दिया।
  • परंतु दंतीदुर्ग जन्म से क्षत्रिय नहीं था और राजा केवल क्षत्रिय ही बन सकता था ।
  • दंतीदुर्ग ने हिरण्यगर्भ नामक एक अनुष्ठान किया।
  • ऐसा माना जाता था कि ब्राह्मण की सहायता से यह अनुष्ठान करने वाले व्यक्ति दो बार क्षत्रित्व प्राप्त कर लेगा।
  • इस प्रकार दंतीदुर्ग स्वतंत्र शासक बन गया और उसने राष्ट्रकूट वंश की नींव रखी।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  ( नये राजा और उनके राज्य) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/13813518#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

चोल साम्राज्य में सभा की किसी समिति का सदस्य बनने के लिए आवश्यक शर्ते क्या थी?

https://brainly.in/question/13813666#

चाहमानों के नियंत्रण में आनेवाले दो प्रमुख नगर कौन-से थे?

https://brainly.in/question/13815161#

Answered by Anonymous
30

Answer:

राष्ट्रकूट निम्न प्रकार शक्तिशाली बने‌:

आरंभ में वे कर्नाटक के चालुक्य शासकों के अधीन थे।

  • उनके एक प्रधान दंतीदुर्ग ने अपने स्वामी की अधीनता मानने से इंकार कर दिया और उसे पराजित कर दिया।

  • परंतु दंतीदुर्ग जन्म से क्षत्रिय नहीं था और राजा केवल क्षत्रिय ही बन सकता था ।

  • दंतीदुर्ग ने हिरण्यगर्भ नामक एक अनुष्ठान किया।

Similar questions