Social Sciences, asked by ram254406, 7 days ago

राष्ट्रवादी आंदोलन ने इस विचार का समर्थन किया कि सभी वयस्कों को मत देने का अधिकार होना चाहिए?​

Answers

Answered by Evyaan7
0

Corrosion is a natural process that converts a refined metal into a more chemically stable form such as oxide, hydroxide, carbonate or sulfide. It is the gradual destruction of materials by chemical and/or electrochemical reaction with their environment.

Answered by rashichauhan924
3

Explanation:

पुराने समय में जब ब्रिटिश भारत पर शासन करते थे तब सभी भारतीय नागरिक उनसे बहुत परेशान थे। * वे भारतीय नागरिकों को उनके मर्ज़ी के खिलाफ बहुत से ऐसे काम करवाते थे जिन्हें आम जनता नहीं करना चाहती थी। * सब ब्रिटिश शासन की निंदा करते थे किंतु कोई भी उनके सामने उनकी आलोचना नहीं कर पाता था। * यदि कोई आलोचना करते पाया गया तो उसे कड़ी सजा मिलती थी। * राष्ट्रवादी संघ के लोगो ने यह पूरा दृश्य बदल दिया वे खुले आम ब्रिटिश शासन की आलोचना करते थे। * उन्होंने स्वतंत्रता के लिए बहुत संघर्ष किया। * वे चाहते थे की भारत में भारत के नागरिकों की सभी मांगे पूरी की जाये और वे अपने देश में अपने तरीके से रह सके। * वे भारत को आज़ादी दिलाने चाहते थे पर इससे उनका यह मतलब बिलकुल नहीं था कि अब सरकार नागरिकों पर अपनी मनमानी चलाये और अपने अनुसार नियम बनाए। * वे चाहते थे की भारत की सरकार भारत के नागरिकों की मांगों के लिए संवेदनशील हो जाये । * इसीलिए उन्होंने ने सभी वयस्को को मतदान करने के लिए कहा ताकी वे उनकी पसंद का प्रतिनिधि चुन सके जो उनकी मांगों के प्रति संवेदनशील हो।

was this answer helpful?

plss mark me as a brainliest!

Similar questions