Hindi, asked by upadhyayharsh147, 9 months ago

रोटी का बहुवचन क्या है​

Answers

Answered by rishika6981
6

Answer:

Rotiyan is your answer

Please mark me in brainliest.

Answered by vikasbarman272
0

'रोटी' का बहुवचन रूप है : 'रोटियाँ'

  • वचन शब्द की परिभाषा- संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया के जिस रूप से संख्या का बोध होता है, उसे वचन कहते हैं।
  • 'वचन' का शाब्दिक अर्थ है - 'संख्या'।
  • सांख्यवचन को संक्षेप में 'वचन' कहा जाता है।
  • वचन के अंतर्गत संज्ञा का रूप दो प्रकार से बदलता है- विभक्ति के साथ, विभक्ति के बिना l
  • हिन्दी में दो प्रकार के शब्द होते हैं -

1. एकवचन - जिस रूप में कोई वस्तु या व्यक्ति किसी विकारी शब्द का बोध कराता है, उसे एकवचन कहते हैं, जैसे नदी, लड़का, घोड़ा, बच्चा आदि।

2. बहुवचन - जिस विकारी शब्द के जिस रूप से अधिक वस्तुओं या व्यक्तियों का बोध हो, उसे बहुवचन कहते हैं, जैसे नदी, बालक, घोड़े, बालक आदि।

For more questions

https://brainly.in/question/7845610

https://brainly.in/question/8499138

#SPJ3

Similar questions