Hindi, asked by anir6239, 4 months ago

रात को कांजीहोम का चौकीदार लालटेन लेकर क्यौ आया ?​

Answers

Answered by rksaugan901
1

Answer:

kyuki waha anderah tha

Explanation:

Answered by shishir303
0

रात को कांजीहोम का चौकीदार लालटेन लेकर क्यों आया ?

रात में कांजी हाउस में चौकीदार लालटेन लेकर पशुओं की गिनती करने आया था। कांजी हाउस में बिजली की व्यवस्था नहीं थी। कांजी हाउस का चौकीदार लालटेन लेकर पशुओं की गिनती करने आया था। कांजी हाउस का चौकीदार की यह जिम्मेदारी होती है कि वह यह देखें कि कोई पशु कांजी हाउस से भाग तो नहीं गया।

दो बैलों की कथा कहानी में हीरा मोती दोनों बैलों को कांजी हाउस में बंद कर दिया गया था। जब खेत में चौकीदारों की गिनती करने आया था।

दो बैलों की कथा कहानी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई पशु प्रेम पर आधारित एक कहानी है, जिसमें पशुओं की संवेदनाएं को उकेरा गया है।

#SPJ3

Learn more:

कांजी हाउस क्या है? उसमें बंद जानवरों का जीवन किसने तथा कैसे बचाया?

https://brainly.in/question/29179637

प्रेमचंद द्वारा निर्मित कहानी ‘दो बैलों की कथा’ पशु प्रेम को दर्शाती हुई किस प्रकार मानवीय जीवन को प्रेरित करती है विस्तृत वर्णन कीजिए।

https://brainly.in/question/10244819

Similar questions