Hindi, asked by phirojakhana0, 6 months ago

रीतिकाल के दो प्रमुख कवियों के नाम एवं उनकी दो-दो रचनाओं के नाम लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
0

रीतिकाल के दो प्रमुख कवियों के नाम एवं उनकी दो-दो रचनाओं के नाम लिखिए।

रीतिकाल के दो प्रमुख कवि और उनकी दो दो रचनाओं के नाम इस प्रकार हैं,

कवि भूषण : शिवराज भूषण, शिवा बावनी

चिंतामणि : कविकुल कल्पतरु, रसविलास

व्याख्या :

रीतिकाल हिंदी साहित्य का एक ऐसा काल रहा है, जहां पर दरबारी संस्कृति से ओतप्रोत संस्कृत साहित्य की भरमार थी। इस काल में काव्य व्यंजनाओं की भरमार होती थी।

इस काल को रस, अलंकार आदि लाक्षणिक ग्रंथों के कारण काव्य की नई रीति माना गया और रीतिकाल कहा गया। इस काल में संस्कृत, प्राकृत, अपभ्रंश, फारसी और हिंदी आदि की मिली जुली श्रंगारी प्रवृत्ति मिलती है।

Similar questions