?रात में पहरा देने वाले लोग सतर्क होते हैं इसमें कौन सा पद बंद है
Answers
रात में पहरा देने वाले लोग सतर्क होते हैं,
इसमें दो तरह के पदबंध हो सकते हैं, जो कि इस प्रकार हैं...
रात में पहरा देने वाले लोग सतर्क होते हैं।
पदबंध ► “रात में पहरा देने वाले लोग”
भेद ► संज्ञा पदबंध
पदबंध ► “रात में पहरा देने वाले”
भेद ► विशेषण पदबंध
किसी वाक्य में संज्ञा का कार्य करने वाला पद समूह ‘संज्ञा पदबंध’ कहलाता है तथा किसी वाक्य में संज्ञा की विशेषता बताने वाला पद समूह ‘विशेषण पदबंध’ कहलाता है।
पदबंध शब्दों का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रयुक्त करता है।
किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं...
- संज्ञा पदबंध
- सर्वनाम पदबंध
- विशेषण पदबंध
- क्रिया-विशेषण पदबंध
- क्रिया पदबंध
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
बंगले के पीछे लगा पेड़ गिर गया पड़बंध बताइए बंगले के पीछे , में कों सा पदबंध है।
https://brainly.in/question/25446486
..........................................................................................................................................
तताँरा एक सुंदर और शाक्तिशाली युवक था।– रेखांकित पदबंध है-
https://brainly.in/question/19796579
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
संज्ञा पडबंद
❤️❤️❤️❤️❤️❤️