Hindi, asked by shafeekahmed100, 1 year ago

रैदास की भक्ति भावना की विशेषताएँ लिखिए।

Answers

Answered by mchatterjee
98
इनका जन्म वाराणसी में हुआ था। हिन्दी साहित्य के भक्तिकाल के बाकी अन्य भक्त संत कवियों की भांति रैदास भी समाज के पथ भ्रमित लोगों को सही रास्ता दिखाने का कार्य करते हैं।

सत्संग के माध्यम से सत्य संदेश देकर अपने भक्तों को भक्ति का सही मार्ग दिखाते थे।
Answered by bhatiamona
180

रैदास की भक्ति सेवक और मालिक के समान है जिस प्रकार सेवक अपने मालिक की भक्ति करता है और अपना पूरा जीवन उस मालिक की भक्ति पे लगा देता है. वैसे ही रैदास की भक्ति करना लोग अपना धर्म मानते है , वह व्यक्ति की आंतरिक भावनाओं और आपसी भाईचारे को ही सच्चा धर्म मानते थे। उनकी भक्ति में हमें दूसरों की सहायता करनी की सीख मिलती है.ओरों के प्रति दयालु व्यवहार.

सत्संग और शब्द की कमाई के माध्यम से सत्य संदेश देकर अपने भक्तों को भक्ति का सही मार्ग और अच्छे कर्म करने की सिख देते थे.

Similar questions