Hindi, asked by shivanshsingh57, 8 months ago

रैदास के इन पदों का केंद्रीय भाव अपने शब्दों में लिखिए।

Answers

Answered by ItzParth14
20

Explanation:

पहला पद – रैदास के पहले पद का केंद्रीय भाव यह है कि वे उनके प्रभु के अनन्य भक्त हैं। वे अपने ईश्वर से कुछ इस प्रकार से घुलमिल गए हैं कि उन्हें अपने प्रभु से अलग करके देखा ही नहीं जा सकता। दूसरा पद – रैदास के दूसरे पद का केंद्रीय भाव यह है कि उसके प्रभु सर्वगुण संपन्न, दयालु और समदर्शी हैं।

Similar questions