‘राठौड़ों का यूलीसैस’ किसे कहा जाता है?
(अ) अजीत सिंह
(ब) दुर्गादास
(स) जसवन्त सिंह
(द) जयसिंह।
Answers
Answered by
1
‘राठौड़ों का यूलीसैस’ किसे कहा जाता है?
इसका सही जवाब होगा :
(ब) दुर्गादास
व्याख्या :
राठौड़ों का यूलीसैस दुर्गादास राठौड़ को कहा जाता है। दुर्गादास राठौड़ एक वीर राजपूत योद्धा थे, जिन्होंने औरंगजेब से डटकर लोहा लिया और उसे युद्ध में पराजित भी किया। दुर्गादास राठौड़ को मारवाड़ में राठौड़ वंश की नींव रखने का श्रेय भी है। दुर्गादास राठौड़ मारवाड़ के सांसद जसवंत सिंह के मंत्री आसकरण राठौड़ के पुत्र थे। उनमें स्वाभिमान और देशभक्ति कूट-कूट कर भरी हुई थी। उनकी माता का नाम था नेतकँवर था, जिन्होंने उनमें यह सब गुण डाले। अपनी बहादुरी भरे कारनामों के कारण ही उन्हें राठौड़ों का यूलीसैस कहा जाता है।
Similar questions