Biology, asked by mina9936770868, 2 months ago

रुधिर दाब किसे कहते हैं​

Answers

Answered by Renuka88470
5

Answer:

रक्तचाप (अंग्रेज़ी:ब्लड प्रैशर) रक्तवाहिनियों में बहते रक्त द्वारा वाहिनियों की दीवारों पर द्वारा डाले गये दबाव को कहते हैं। धमनियां वह नलिका है जो पंप करने वाले हृदय से रक्त को शरीर के सभी ऊतकों और इंद्रियों तक ले जाते हैं।

Answered by shishir303
2

रुधिर दाब से तात्पर्य उस दाब से होता है जो बायें निलय के सकुंचन से रुधिर द्वारा वाहिनियों की भित्ति पर लगाया जाने वाले दाब होता है।

सरल अर्थों में कहें तो रुधिर वाहिका पर लगने दाब को हम रुधिर दाब कहते हैं।

रुधिर दाब की तीव्रता धमनियों में अधिक होती है, तथा केशिकाओं में रुधिर के पहुँचने कम होते होते इस दाब की तीव्रता शिराओं में कम होती है।

रुधिर दाब को नाप स्फिग्नोमीटर से नापा जाता है।

Similar questions