World Languages, asked by elsami222, 11 months ago

राधा / राधेय पाटिल , आदर्श विद्यालय क्रीड़ा प्रतिनिधि कोल्हापुर से मा. व्यवस्थापक, शक्ति स्पोर्ट्स , लक्ष्मी रोड, पुणे को पत्र लिखकर अपने विद्यालय के लिए खेलसामग्री की माँग करता/करती है।​

Answers

Answered by umesalmamailbox
84

Answer:

Explanation:

It is in the image.

Attachments:
Answered by halamadrid
139

■■ विद्यालय के लिए खेलसामग्री की माँग करते हुए व्यवस्थापक को लिखा गया पत्र:■■

राधा पाटिल,

आदर्श विद्यालय,

कोल्हापुर।

दिनांक : २९ मार्च, २०२०.

सेवा में,

माननीय व्यवस्थापक,

शक्ति स्पोर्ट्स ,

लक्ष्मी रोड,

पुणे।

विषय : खेल सामग्री की माँग करने हेतु लिखा गया पत्र।

माननीय महोदय,

मैं, राधा पाटिल, आदर्श विद्यालय की क्रीड़ा प्रतिनिधी होने के नाते यह पत्र आपको लिख रही हूँ। दरअसल हमारे विद्यालय को कुछ खेल सामग्री की आवश्यकता है।

मैं पत्र के साथ खेल सामग्री की सूची भेज रही हूँ।सविनय निवेदन है कि,आप हमें सूची में दी गई सारी सामग्री जल्द से जल्द भेजें, साथ ही सामग्री पर उपयुक्त छूट दे और इसका बिल हमें भेज दे।

१.टेबल टेनिस बॉल - २ डझन

२.बास्केटबॉल - ४

३. क्रिकेट बैट - ९

४. शटलकॉक - २ डझन

५. वॉलीबॉल - १०

६. बैडमिंटन नेट - २

धन्यवादसहित!

भवदीय,

राधा पाटिल।

क्रीड़ा प्रतिनिधि।

Similar questions