Hindi, asked by pratikbhul, 4 months ago

राधेय / राधा चौगुले, रामेश्वर नगर, वधाण सेतैरक प्रनतयोचगता मेंप्रथम िमािंक प्राप्त करने के कारण अशभनिंदन

करते हुए अपनेशमत्र / सहेली ककिोर / ककिोरी पाटील स्टेिन रोड िालना को पत्र शलिता / शलिती है।​

Answers

Answered by bhatiamona
13

राधेय/राधा चौगुले, रामेश्वरनगर, वर्धा से दोहा प्रतियोगिता में प्रथम प्राप्त आने के कारण अभिनंदन करते हुए अपने मित्र/सहेली किशोर पाटील, स्टेशन रोड, जालना को पत्र लिखता/लिखती है।

प्रेषक : राधा चौगुले,

रामेश्वर नगर,

वर्धा (महाराष्ट्र)

प्राप्तकर्ता : किशोर पाटील,

स्टेशन रोड,

जालना (महाराष्ट्र)

प्रिय मित्र किशोर,

                        हेल्लो किशोर आशा करती हूँ , तुम अपने स्थान में सुरक्षित होगें | मैं अभी अपने स्थान में सुरक्षित हूँ | दोहा प्रतियोगिता में प्रथम प्राप्त आने पर मैं तुम्हारा अभिनंदन करना चाहती हूँ | मुझे बहुत ख़ुशी हुई कि तुम दोहा प्रतियोगिता में प्रथम आए हो | मेरी तरफ़ से तुम्हें बहुत बधाई हो | यह तुम्हारी मेहनत का फल जो तुम्हें मिला | आगे भी ऐसे मेहनत करना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी | अपना ख्याल रखना |

तुम्हारी सहेली ,

राधा चौगुले

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4425329

आपके मित्र का बनाया हुआ मॉडल अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान मेले के लिए चुन किया गया है । उसे बधाई देते हुए पत्र              

Answered by kavitaparkar64
2

Explanation:

Bol nah bro. opppppppppppppppp

Similar questions