Chemistry, asked by nawabzadi1846, 11 months ago

राउल्ट के नियम से धनात्मक एवं ऋणात्मक विचलन का क्या अर्थ है तथा DmixH के चिन्ह का इन विचलनों से कैसे संबंधित है?

Answers

Answered by anandjisingh78576
1

Answer:

According to me the answer of this question is

Answered by shishir303
2

राउल्ट के नियम से धनात्मक विचलन — दो अवयवों A तथा B वाले एक द्विअंगी विलयन में A-B अन्योन्य क्रियाएं A-A और B-B अन्योन्य क्रियाओं की तुलना में कमजोर होती हैं। यानी विलेय-विलायकों अणुओं के बीच अंतरा-आणविक आकर्षण बल विलेय-विलेय और विलायक-विलायक अणुओं की तुलना में कमजोर होते हैं। तब इस तरह के विलियनों में A या B के अणु शुद्ध अवयव की तुलना में आसानी से पलायन कर जाते हैं। इस कारण विलयन के प्रत्येक अवयव का वाष्प दाब राउल्ट नियम के आधार पर अपेक्षित वाष्प दाब से ज्यादा होता है और कुल वाष्प दाब भी ज्यादा होता है। विलयन का यह व्यवहार राउल्ट नियम से धनात्मक विचलन के रूप में जाना जाता है

गणितीय रूप में इसे इस तरह प्रदर्शित कर सकते हैं...

P(A) > Pº(A)x(A) तथा P(B) > Pº(B)x(B)

इस तरह कुल वाष्प दाब P = P(A) + P(B) हमेशा P(A) > Pº(A)x(A) तथा P(B) > Pº(B)x(B) से अधिक होता है। इस तरह के विलयनों में Δ मिश्रण H नहीं होता बल्कि धनात्मक होता है। क्योंकि है A-A या B-B आकर्षण बलों के विरुद्ध ऊष्मा की जरूरत होती है। इसलिए ।घुलनशीलता ऊष्माशोषी प्रक्रिया होती है।

राउल्ट के नियम से ऋणात्मक विचलन — इस तरह के विलयनों में A-A और B-B के अणुओं के बीच अंतरा-आणविक आकर्षण बल A-B की तुलना में कम होता है, अतः इस प्रकार के विलयनों में A तथा B के अणुओं की पलायन प्रवृत्ति शुद्ध अवयव की तुलना में कम होती है। इस कारण विलयन के प्रत्येक अवयव का वाष्प दाब राउटर नियम के अनुसार अपेक्षित वाष्पदाब से कम होता है। इस तरह कुल वाष्पदाब भी कम होता है। विलयन का यह व्यवहार राउल्ट नियम से ऋणात्मक विचलन के रूप में जाना जाता है

इसे गणितीय रूप में इस तरह प्रदर्शित करते हैं...

P(A) < Pº(A)x(A) तथा P(B) < Pº(B)x(B)

इस तरह के विलयन में Δ मिश्रण H नहीं होता बल्कि ऋणात्मक होता है। क्योंकि आकर्षण बलों में बढ़ोतरी से उर्जा उत्सर्जित होती है। इसलिए घुलनशीलात ऊष्माक्षेपी प्रक्रिया होती है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

पाठ ‘विलयन’ (रसायन विज्ञान - भाग 1, कक्षा - 12) के कुछ अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...  

हेनरी का नियम तथा इसके कुछ महत्वपूर्ण अनुप्रयोग लिखिए।  

https://brainly.in/question/15470329  

एथेन युक्त एक संतृप्त विलयन में एथेन का आंशिक दाब 1 bar है। यदि विलयन में   एथेन हो तो गैस का आंशिक दाब क्या होगा?

https://brainly.in/question/15470325

Similar questions