राव जोधा पर निबंध in hindi
100 to 150 words
I will Mark u Brainlist
Answers
Answer:
राव जोधा जी का जन्म २८ मार्च, १४१६, तदनुसार भादवा बदी 8 सं. 1472 में हुआ था। इनके पिता राव रणमल मारवाड़ के शासक थे। इन्हें जोधपुर शहर की स्थापना के लिए जाना जाता है। इन्होंने ही जोधपुर का मेहरानगढ़ दुर्ग बनवाया था|
Answer
राठौड़ राजवंश के थे उनके पिता जी का नाम राव रणमल था राव जोधा शासक बनने से पूर्व अपने पिता राव रणमल के साथ मेवाड़ रियासत में रहते थे परंतु जब मेवाड़ मे 1438 में उनके पिता की हत्या कर दी गई तो वे मेवाड़ से अपने साथियों के साथ निकल कर मारवाड़ की तरफ प्रस्थान किया और वर्तमान बीकानेर जिले के काहुनी गांव में जा पहुंचे राव जोधा अपनी शक्ति तथा सेना को संगठित कर रहे थे और अपने राज्य का विस्तार कर रहे थे और दूसरी तरफ मेवाड़ में हनसा बाई के द्वारा महाराणा की नजरों में जो मारवाड़ के प्रति सोच थी उसमें कुछ परिवर्तन लाने में उनको सफलता मिली शुभ अवसर आते ही राव जोधा ने अपनी सेना को संगठित कर मंडोर पर आक्रमण कर दिया यह आक्रमण 1453 ईस्वी में किया गया था और उस समय मंडोर पर मेवाड़ रियासत का अधिकार था हनसा बाई द्वारा मेवाड़ रियासत और मारवाड़ रियासत के बीच सुलह करवाई गई और इस संधि को आवल बावल की संधि कहते हैं
Explanation:
Now mark me as brainlist