*रबड़ निम्नलिखित में से किस प्रकार की वनस्पति से संबंधित है?*
1️⃣ टुंड्रा
2️⃣ ज्वारीय
3️⃣ हिमालयी
4️⃣ उष्णकटिबंधीय सदाबहार
Answers
Answered by
3
Answer:
The answer of the above is option 4.उष्णकटिबंधीय सदाबहार ।I hope this may help you dear...
Answered by
0
सही विकल्प होगा...
✔ 4️⃣ उष्णकटिबंधीय सदाबहार
स्पष्टीकरण ⦂
रबड़ का संबंध उष्णकटिबंधीय सदाबहार वनों से है। उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पाए जाते हैं। भारत में यह वन लक्षदीप, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, असम के ऊपरी भागों तथा तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में पाए जाते हैं। इन क्षेत्रों में 200 सेंटीमीटर से अधिक वर्षा होती है और शुष्क ऋतु का समय काल बेहद छोटा होता है। इस कारण यह वन साल भर हरे भरे रहते हैं और इन्हें सदाबहार वन कहा जाता है। इन वनों की कुछ प्रसिद्ध वनस्पतियां हैं, रबड़, आबनूस, सिनकोना, महोगनी, रोजवुड आदि।
Similar questions