. रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए
(क) देश में कितना कुछ हो रहा था।
(ख) वह बापू कहाँ गया, जो टोपी पहने था।
(ग) सवेरा होता है और सारा चराचर जाग उठता है।
Answers
Answer:
वाक्य: जब भी हमें अपने मन की बात दूसरों तक पहुँचानी होती है या किसी से बातचीत करनी होती है तो हम वाक्यों का सहारा लेकर ही बोलते हैं। यद्यपि वाक्य विभिन्न शब्दों (पदों) के योग से बनता है और हर शब्द का अपना अलग अर्थ भी होता है, पर वाक्य में आए सभी घटक परस्पर मिलकर एक पूरा विचार या संदेश प्रकट करते हैं। वाक्य छोटा हो या बड़ा, किसी – न – किसी विचार या भाव को पूर्णतः व्यक्त करने की क्षमता रखता है। अतः
ऐसा सार्थक शब्द – समूह, जो व्यवस्थित हो तथा पूरा आशय प्रकट कर सके, वाक्य कहलाता है। ‘वाक्य’ में निम्नलिखित बातें होती हैं :
वाक्य की रचना शब्दों (पदों) के योग से होती है।
वाक्य अपने में पूर्ण तथा स्वतंत्र होता है।
वाक्य किसी – न – किसी भाव या विचार को पूर्णतः प्रकट कर पाने में सक्षम होता है।
उदाहरण के लिए यदि कोई व्यक्ति कहता है ‘सफ़ेद जूते’ तो यह वाक्य नहीं कहा जा सकता, क्योंकि यहाँ पर किसी ऐसे विचार या संदेश का ज्ञान नहीं होता जिसे वक्ता बताना चाहता हो। जबकि ‘मुझे सफ़ेद जूते खरीदने हैं एक पूर्ण वाक्य है, क्योंकि यहाँ ‘सफ़ेद जूतों’ के विषय में बोलने वाले का भाव, स्पष्टतः प्रकट हो रहा है।
Answer:
Explanation:
k