Hindi, asked by divyadhanda8800, 2 months ago

रचनात्मक लेखन

अगर बचपन वापिस

जाता तो क्या क्या करती​

Answers

Answered by gamerdaksh26
0

Answer:

हमारी कल्पना भी कितनी अजीब है, की हमारा बचपन लौट आये। ये तो नहीं हो सकता की बचपन लौट आये लेकिन हम बचपन की यादों में वापिस जा सकते है। एक बार जो समय बीत जाता है, वह वापिस तो नहीं आ सकता है। लेकिन हमारे जीवन में यादें, एक ऐसा शब्द है जिसे हम किसी भी समय पर वापिस ला सकते है। फ़िर भी यदि ऐसा कुछ चमत्कार हो जाए और हम फ़िरसे अपने बचपन में चले जाए तो सचमुच बड़ा मजा आ जाए। बचपन में पढ़ाई का टेंशन ही नहीं होता, यही सबसे बड़ी खुशी है।

Similar questions