Hindi, asked by dhansinghmakwana539, 4 days ago

रए गए वार्तालाप को पढ़कर नीचे विए प्रश्नों के उत्तर लिखिए- कुलदीप : "माँ, तुम सुनती तो हो नहीं। बड़े जोर का तूफान आया है। नदियों में बाढ़ आ गई है। स्कूल में मास्टर जी कह रहे थे, गाँव-के-गाँव वह गए। सैकड़ों आदमी मर गए। जानवरों का तो कहना ही क्या? मकान गिर पड़े हैं। बस चारों तरफ हाहाकार मचा है। मास्टर जी ने कहा है कि हमें लोगों की मदद करनी चाहिए, वहाँ जाना चाहिए उनको कपड़े और पैसे देना चाहिए।" माँ : "सुना तो मैंने भी है कि जोर की बाढ़ आई है. पर इतना नुकसान हो गया, यह किसी ने नहीं बताया था। कुलदीप : 'नदी का सारा पानी गाँव में भर गया है और नदी अभी भी बढ़ रही है। जो युवक है और स्वस्थ हैं वे वहाँ वे जाकर लोगों को बचाने का काम करें। ऐसा कहा गया है। मैं जा रहा
हूँ।"
ukta wartalap me kis ghatna ka ullekh kiya gaya hai

Answers

Answered by bhartibrodia123
1

Answer:

उक्त वार्तालाप में बाढ़ का उल्लेख किया गया है

Similar questions