Hindi, asked by aryanbishnoi808, 1 month ago

रहीम के दोहे की क्या विशेषता बताई गई है​

Answers

Answered by ycuteboyy2
6

Answer:

रहीम के दोहों में प्रेम, भक्ति, नीति और श्रृंगार की प्रचुरता मिलती है। रहीम के नीतिपरक दोहों की विशेषता ये है कि रहीम ने थोड़े से शब्दों में बहुत बड़ी बात कह दी है। ... उन्होंने अपने दोहों में शब्दों का इस सुंदरता से संयोजन किया है कि थोड़े से शब्द दो या चार पंक्तियों के दोहे में बड़ी-बड़ी गूढ बातें कह जाते हैं।

Answered by anjalirehan04
2

रहीम के नीतिपरक दोहों की विशेषता ये है कि रहीम ने थोड़े से शब्दों में बहुत बड़ी बात कह दी है। रहीम के दोहे एक व्यापक अर्थ लिये हुये है। उन्होंने अपने दोहों में शब्दों का इस सुंदरता से संयोजन किया है कि थोड़े से शब्द दो या चार पंक्तियों के दोहे में बड़ी-बड़ी गूढ बातें कह जाते हैं। रहिमन पानी राखिए, बिनु पानी सब सून।

please give my ans in brain mark list

Similar questions