रहीम कवि परिचय लिखिए
Answers
Answered by
20
अब्दुल रहीम ख़ान-ए-ख़ानाँ या सिर्फ रहीम, एक मध्यकालीन कवि, सेनापति, प्रशासक, आश्रयदाता, दानवीर, कूटनीतिज्ञ, बहुभाषाविद, कलाप्रेमी, एवं विद्वान थे। वे भारतीय सामासिक संस्कृति के अनन्य आराधक तथा सभी संप्रदायों के प्रति समादर भाव के सत्यनिष्ठ साधक थे। उनका व्यक्तित्व बहुमुखी प्रतिभा से संपन्न था। वे एक ही साथ कलम और तलवार के धनी थे और मानव प्रेम के सूत्रधार थे।[
Answered by
33
❥︎रहीम हिंदी साहित्य के भक्तिकाल के कवि थे।
❥︎वेयर अकबर के मित्र, प्रधान सेनापति तथा मंत्री थे।
❥︎उनका जीवनकाल सन १५५६-१६२६ तक है।
❥︎वे संस्कृत, फारसी और अरबी के विद्वान थे। वे दोहो के लिए प्रसिद्ध है।
❥︎ रचनाएं:- रहीम सतसईं, बरवैनायिका बेद और श्रृंगार सोरट आदि।
Similar questions