Hindi, asked by annu666086, 3 months ago

रहीम दास कवि के 4 दोहे लिखिए कवि का चित्र बनाइए व रहीम दास जी की जीवनी लिखिए आधे पेज की कुछ दर्शनीय स्थानों के चित्र चिपकाइयें।​

Answers

Answered by neetuart33
2

Answer:

रहीम दास का पूरा नाम अब्दुल रहीम खान-ए-खाना है. यह वही रहीम हैं जिनके हिंदी के दोहे आपने कभी न कभी पढ़े ही होगे. हिंदी साहित्य में इनका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा हैं. रहीम कलाप्रेमी, कवि और साहित्यकार थे. रहीम मुगल बादशाह अकबर के दरबार में उनके नवरत्नों में से एक गिने जाते थे. वे अपने काव्य में रामायण, महाभारत, पुराण तथा गीता जैसे ग्रंथों के अंशो को उदाहरण के रूप में उपयोग करते थे. जो भारतीय संस्कृति की झलक को पेश करता है. पंजाब में उनके नाम पर एक गाँव का नाम खानखाना रखा गया है.

Similar questions