Hindi, asked by sharmaisudon, 8 months ago

रहिमन याचकता गहे, बड़े छोट होइ जात।
हूँ को भयो, बावन अंगुर गात।। 1 ।।
नारायण​

Answers

Answered by aaayushanand94
13

इन पंक्तियों में रहीम जी कहना चाहते हैं कि भिक्षा मांगने से बड़े लोग भी छोटे हो जाते हैं ठीक उसी प्रकार जैसे नारायण को भी राजा बलि से भिक्षा मांगने के लिए 52 अंगुली का होना पड़ा था

Answered by franktheruler
0

रहिमन याचकता गहे, बड़े छोट होइ जात।हूँ को भयो, बावन अंगुर गात।। नारायण

इन पंक्तियों में रहीम जी कह रहे है कि भिक्षा मांगने से को भी छोटा होना पड़ता है , उसी प्रकार जैसे नारायण को राजा बलि से भिक्षा मांगने के लिए बावन अंगुल छोटा होना पड़ा था।

  • रहीम जी का पूरा नाम अब्दुर्रहीम ख़ान-ए-ख़ाना था।
  • कवि रहीम जी सेनापति, कवि , प्रशासक , दानवीर , कूटनीतिज्ञ, कलाप्रेमी तथा विद्वान थे।

वे बहुमुखी प्रतिभा के स्वामी थे। वे भारतीय संस्कृति के आराधक व सभी सांप्रदायों के प्रति सम्मान रखते थे। एक साथ ही वे तलवार व कलम के धनी थे व मानव प्रेम के सूत्रधार भी माने जाते थे ।

  • वे धर्म से मुसलमान थे फिर भी उन्होंने आजीवन हिन्दू जीवन के तथ्य अंकित किए थे।
  • उन्होंने अपने लेखन में हिन्दू मान्यताओं , परंपराओं , देवी व देवताओं का पूरी निष्ठा व जानकारी से वर्णन किया है ।
  • उन्होंने काव्य द्वारा रामायण , पुराण ,महाभारत व गीता जैसे ग्रन्थ कथानक के लिए चुने थे।
  • वे हिन्दू जीवन को भारतीय जीवन का यथार्थ मानते थे।

#SPJ3

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/48938938

https://brainly.in/question/18843145

Similar questions