Rahim ne bigdi baat kee tulna kis se kee hai?
Answers
Answered by
1
रहीम ने बिगड़ी बात की तुलना फटे हुए दूध से की है।
रहीम ने निम्नलिखित दोहे द्वारा यह बात कही है।
बिगरी बात बने नहीं, लाख करो किन कोय।रहिमन फाटे दूध को, मथे न माखन होय।इस दोहे का अर्थ है •
मनुष्य को सोचसमझ कर व्यवहार करना चाहिए, क्योंकि किसी कारणवश यदि बात बिगड़ जाती है तो फिर उसे बनाना कठिन होता है, जैसे यदि एक बार दूध फट गया तो लाख कोशिश करने पर भी उसे मथ कर मक्खन नहीं निकाला जा सकेगा
Similar questions