Hindi, asked by namo8502, 6 months ago

Raidhas ke mook se kiske nam ki rat chutthi hai

Answers

Answered by rishi102684
2

Explanation:

अनलॉक के बाद जहां एक बार फिर से कोरोना ने शहर में रफ्तार बढ़ा दी है। वहीं, बाजारों के लॉक-अनलॉक होने का सिलसिला भी जारी है। एक ओर जहांरविवार देर रात एक बार फिर से 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। वहीं, दूसरी ओरजेल रोड व सिंधी काॅलाेनी के बाजार सोमवार से फिर से खुल गए। इस संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह ने 17 जुलाई को आदेश जारी कर इन बाजारों को लेफ्ट-राइट के सिद्धांत पर सोमवार से खोलने की मंजूरी जारी कर दी थी। शर्त यह रखी गई है कि बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारी लिखित में गाइड लाइन का पालन करने का आश्वासन देंगे।1 लाख 20 हजार से ज्यादा की जांच रिपोर्ट आई1867 सैंपलों की आई जांचरिपोर्ट में120 मरीजों में कोरोना के लक्षण नजर आए। वहीं, तीन की मौत भी हुई। 1728 की रिपोर्ट निगेटिव रही। 12 रिपीट पॉजिटव आए, जबकि7 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए। अब तक जिले में 120324 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। जिसमें6155 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब तक 4292 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौअ चुके हैं। वहीं 295 लोग कोरोना से लड़ते हुए जंग हार गए। अब तक होटल गार्डन में क्वारैंटाइन 4902 लोग भी घर लौट चुके हैं। अस्पतालो..

Similar questions