rail gadi par nibandh Bataye
Answers
Answered by
6
रेलगाड़ी यातायात के आधुनिक साधनों में से एक है। भाप इंजन से डीजल के इंजन और फिर बिजली के इंजनों तक का इसका सफर शानदार रहा है। रफ्तार में भी इसका जवाब नहीं, कहीं 50 किमी प्रति घंटा, कहीं 100 किमी, कहीं तो 300 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ती है यह। भारत में ट्रेनों की अधिकतम गति वर्तमान में 130 किमी प्रति घंटा है जिसे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जापान की बुलेट ट्रेन 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। छुक-छुक करती रेलगाड़ी यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
जब जेम्स वाट ने भाप की शक्ति से चलनेवाला पहला इंजन बनाया तब रेलगाड़ी का जन्म हुआ। रेल की पटरियों बिछाई गई। रेल के इंजन और बोगियाँ बनने लगीं। रेलवे प्लेटफॉर्म और रेलवे स्टेशन बने। भारत में 1856 में पहली रेलगाडी 32 किम का सफर तय करती हुई मुंबई से थाणे के बीच चली । इसके बाद रेल सेवा का विस्तार होता गया । हजारों किमी की रेल की पटरियाँ बिछाई गई ।
जब जेम्स वाट ने भाप की शक्ति से चलनेवाला पहला इंजन बनाया तब रेलगाड़ी का जन्म हुआ। रेल की पटरियों बिछाई गई। रेल के इंजन और बोगियाँ बनने लगीं। रेलवे प्लेटफॉर्म और रेलवे स्टेशन बने। भारत में 1856 में पहली रेलगाडी 32 किम का सफर तय करती हुई मुंबई से थाणे के बीच चली । इसके बाद रेल सेवा का विस्तार होता गया । हजारों किमी की रेल की पटरियाँ बिछाई गई ।
Answered by
1
रेल गाड़ी परिवहन के साधनों में से एक है। यह सबसे सस्ता, सुगम और आरामदायक सवारी है। भारत में रेल गाड़ी का क्षेत्र बहुत बड़ा और विशाल है।
जमीनी साधनों कि बात करें तो कम वक्त में लंबी दूरी तय करने के लिए रेल गाड़ी सबसे बेहतर है। रेल गाड़ी से यात्रा करने में बाकी साधनों के मुकाबले खर्च भी कम आता है।
रेल गाड़ी में जनरल, स्लीपर तथा एसी डिब्बे होते हैं। सभी बहुत आरामदायक होते हैं। रेल गाड़ी में अमीर हो या गरीब, सभी यात्रा कर सकते हैं।
रेल गाड़ी का परिचालन बड़े स्तर पर किए जाने के कारण कहीं भी आना जाना आसान है। इसमें यात्रा करने हेतु रेल टिकट लेना अनिवार्य होता है।
Similar questions
Computer Science,
7 months ago
English,
7 months ago
History,
7 months ago
Business Studies,
1 year ago