Hindi, asked by DesaiD3, 1 year ago

Railway Station par chitra varnan

Answers

Answered by Chirpy
130


      रेलवे प्लेटफार्म पर बहुत लोग गाड़ी का इंतज़ार कर रहे हैं। पीछे के प्लेटफार्म पर अभी अभी एक गाड़ी आई है। लाल वर्दी पहने हुए अनेक कुली उसकी ओर दौड़ रहे हैं। रेल धीमी हो रही है और अनेक कुली उसके अंदर चढ़ रहे हैं। गाड़ी के रुकते ही मानो सब चाय कॉफ़ी आदि बेचने वाले जग गए हैं। कोई चाय गर्म चाय गर्म पुकार रहे हैं तो कोई पकोड़ी गर्म पकोड़ी गर्म कह रहे हैं।

      कुछ लोग खींचने वाली ट्राली पर अपना सामान खींचकर ले जा रहे हैं। सब लोग जल्दी में हैं। उधर एक परिवार के लोग आपस में गले मिल रहे हैं। वे अपने संबंधियों का स्वागत कर रहे हैं। दो दोस्तों के आँखों में आंसू हैं। उनमें से एक दूसरे शहर जा रहा है। बिछड़ने के कारण वे दुखी हैं। एक परिवार के साथ छोटे बच्चे हैं जो छुटियाँ मनाने के लिए दूसरे शहर जा रहे हैं। वे बड़े उत्सुक्त हैं। वे रेल पर अपना सामान रख रहे हैं। बच्चे खुश होकर उछल कूद कर रहे हैं। वे पहली बार रेल में सैर करने निकले हैं। इस प्रकार एक ही रेल के यात्रियों की मनोदशा भिन्न है। बिछड़ने वाले दोस्त चाहते हैं कि रेल कुछ क्षणों के लिए और रुकी रहे। बच्चे रेल के चलने के लिए बेचैन हो रहे हैं।

      स्पीकर पर बोला जा रहा है कि सामने के प्लेटफार्म की गाड़ी आ रही है। तुरंत इंतज़ार करने वाले लोग अपना सामान उठाकर तैयार खड़े हो गए हैं। गाड़ी स्टेशन में आते हुए बड़ी अच्छी लग रही है। गाड़ी के रुकते ही लोग उसमें से उतर रहे हैं और कुछ उसमें अंदर जा रहे हैं। बहुत भीड़ है।

      कुछ क्षणों के बाद पीछे और आगे दोनों प्लेटफार्म की गाड़ियाँ चली गई हैं। अब प्लेटफार्म पर बहुत कम लोग हैं और शांति है।       





Answered by Priatouri
27

रेलवे-स्टेशन पर चित्र वर्णन।

Explanation:

  • रेलवे-स्टेशन पर एक रेल खड़ी हुई दिखाई दे रही है।
  • रेलवे-स्टेशन पर दोपहर का लगभग 12:30 बजे दिखाती हुई एक घड़ी भी लगी हुई है।
  • यहां पर एक कुली एक बूढ़ी औरत का सामान उठाकर दूसरी जगह ले जा रहा है।
  • रेलवे-स्टेशन पर एक बूथ भी बना हुआ है।
  • रेलवे-स्टेशन पर यह रेल गाड़ी प्लेटफार्म नंबर 6 पर खड़ी दिखाई दे रही है।
  • रेलवे-स्टेशन देखने में काफी साफ और स्वच्छ दिख रहा है।

और अधिक जानें:

Chitra varnan picture and line

brainly.in/question/1256266

मतदान केंद्र पर चित्र वर्णन

https://brainly.in/question/10738998

Similar questions