Social Sciences, asked by Aryangupta98011, 1 year ago

rajya sabha ka gathan kaise hota hai​

Answers

Answered by kumaritirathgmailcom
1

Answer:

when all the leaders come in one party then rajya sabha ka gathbandhan hota hai

Answered by Raghuroxx
0

➡️ राज्यसभा में अधिक-से-अधिक 250 सदस्य हो सकते हैं. इनमें अधिक-से-अधिक 238 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों की ओर से निर्वाचित और 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होते हैं. ये 12 सदस्य ऐसे होते हैं जिन्हें साहित्य, विज्ञान, कला सामजिक सेवा इत्यादि का विशेष ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव रहता है. राज्यों के प्रतिनिधि-सदस्यों का निर्वाचन अप्रत्यक्ष रीति से होता है. राज्यों के प्रतिनिधि अपने राज्यों की विधानसभाओं के सदस्यों द्वारा निर्वाचित होते हैं. यह निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्दति से तथा एकल संक्रमणीय मत विधि के अनुसार होता है. संघीय क्षेत्रों के प्रतिनिधियों का निर्वाचन संसद द्वारा बानाए गए कानून के अनुसार होता है।

इस सभा के सदस्य के लिए निम्नलिखित योग्यताएँ आवश्यक हैं –

i) उसे भारत का नागरिक होना चाहिए.

ii) उसकी आयु 30 वर्ष से कम न हो

iii) उसमें वे अन्य योग्यताएँ भी हों, जो संसद विधि द्वारा निश्चित करे

राज्यसभा की सदस्यता के लिए अभ्यर्थी को निम्नलिखित अयोग्यताओं से मुक्त होना जरुरी है –

  • भारत सरकार या राज्य सरकार के अंतर्गत लाभ का पद न ग्रहण करे
  • पागल या दिवालिया न हो
  • विदेशी न हो
  • संसद की किसी भी विधि द्वारा अयोग्य न ठहराया गया हो

Similar questions